हाथरस शहर

मेला में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, हाथरस में नौ सितम्बर से शरू होगा दाऊजी मेला

हाथरस 06 सितम्बर । हाथरस में आगामी नौ सितम्बर (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं के प्रतीक 113वें विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि जैसा कि आप सभी विदित हैं कि जनपद में आयोजित होने वाले लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का शुभारम्भ गणेश चर्तुथी से विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के उपरान्त प्रारम्भ होगा। लोगों की भागेदारी और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस बार पूरी भव्यता से मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ अपने निर्धारित स्थल पर रहकर करें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जबतक आपका कोई रिलीवर नहीं आ जाता है, तब तक अपने ड्यूटी स्थल को नहीं छोड़ेगें। उन्होंने मेला परिसर में भ्रमणशील रहकर होने वाली गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें, यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अपने उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि मेला में प्रभावी सुरक्षा बंदोबस्त और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने प्रचार-प्रसार को वृहद स्तर पर कराये जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेले में शांति, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी आदि की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेटों को आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप बृजक्षेत्र के इस लक्खी मेला को भव्यता से आयोजित कराने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।

अपर जिलाधिकारी बसंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री दाऊजी महाराज मेले के भव्य आयोजन के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। प्रशासनिक कैम्प पर उपस्थिति रजिस्टर रखा जायेगा। उन्होंने सेक्टर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने निर्धारित रूटों को चैक करते रहें, जिससे आने-जाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेट रिलीवर आने के उपरांत ही अपना ड्यूटी स्थल छोडेगें।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्धारित 75 स्थलों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा 5 पार्किंग स्थलों पर भी ड्यूटी लगाई है। उन्होंने मेला परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर आने जाने वालों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, खनन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट/प्रभारी मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

Editor

Recent Posts

“एक शाम राधा कृष्ण के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राधा की चाहत है कृष्ण उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास…

12 hours ago

लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार आदि पदों में निकलीं भर्तियां, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

लखनऊ 13 सितंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के…

15 hours ago

आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया

हाथरस 13 सितम्बर । अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण एवं ओवर रेटिंग के…

15 hours ago

बरसात के कारण मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से महिला घायल

हाथरस 13 सितम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी निवासी प्रेमवती पत्नी छोटे…

15 hours ago

हाथरस में लगातार हुई बारिश के कारण मकान की दीवार गिरी

हाथरस 13 सितम्बर । लगातार हुई बारिश के कारण मकानों की दीवार आदि कमजोर हो…

15 hours ago