आसपास

राजीव एकेडमी के चार एमबीए छात्रों को जस्ट डायल में मिली जॉब, उच्च पैकेज पर मिले सेवा के अवसर से छात्र और अभिभावक खुश

मथुरा 24 अगस्त । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चार एमबीए छात्रों को देश की नम्बर वन लोकल सर्च इंजन कम्पनी जस्ट डायल में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर मिला है। शिक्षा पूरी करने से पूर्व मिले इस शानदार आफर से छात्र ही नहीं अभिभावकों में भी खुशी है।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में एमबीए के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किए गए प्लेसमेंट सेशन से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। प्लेसमेंट सेशन में कम्पनी जस्ट डायल के पदाधिकारियों ने एमबीए के छात्र-छात्राओं का कई तरह से बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद एमबीए के अभिषेक त्यागी, हरिमोहन शर्मा, कुलदीप कुमार तथा कुंवर पाल चौधरी को उच्च पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए गए।

आफर लेटर देने से पहले अधिकारियों ने बताया कि जस्ट  डायल भारत की नम्बर वन इण्टरनेट प्रौद्योगिकी कम्पनी है जो फोन, वेबसाइट और मोबाइल एप पर भारत में विभिन्न सेवाओं के लिए जानी जाती है। कम्पनी मोबाइल एप पर भारत में कई प्रकार की सेवाओं के लिए स्थानीय खोज प्रदान करती है। ये स्थानीय सर्च इंजन है जो मोबाइल, वेबसाइट, वेबसाइट एप्स (एण्ड्रायड), आईओएस, टेलीफोन और टैक्स्ट एमएमएस जैसे कई प्लेटफार्म के माध्यम से पूरे भारत में उपयोग कर्ताओं को स्थानीय खोज से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करती है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि भारत की नम्बर वन लोकल सर्च इंजन कम्पनी में विद्यार्थियों को करिअर शुरू करने का अवसर प्राप्त होना काफी सुखद अवसर है। प्रारम्भ में ही प्रतिष्ठित कम्पनी में कार्य करने का अवसर मिलने का अर्थ है कि यह छात्र भविष्य में काफी आगे जा सकते हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्रों का आह्वान किया कि वे प्राप्त अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि विविधतापूर्ण कार्य वातावरण में काम करने का अलग ही आनंद होता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि जॉब कोई भी हो उसमें अपनी काबिलियत से ही आगे बढ़ा जा सकता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि राजीव एकेडमी की छात्र-छात्राओं को उच्चकोटि की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता ही उनके सपनों को साकार करने में मददगार साबित हो रही है। डॉ. सक्सेना का कहना है कि चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है।

Editor

Recent Posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

हाथरस 10 सितम्बर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के पापरी निवासी देवेंद्र ट्रक चलाने का कार्य…

1 min ago

अचानक तबियत बिगड़ने से महिला की मौत

हाथरस 10 सितम्बर । भोपतपुर निवासी संजू देवी को कई कुछ दिन पहले बुखार आ…

3 mins ago

हाथरस के संग्रहकर्ता के पास देश-विदेश में राधा रानी पर चली डाक टिकट मौजूद

हाथरस 10 सितम्बर । भाद्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी को कृष्ण प्रिया राधा जी…

55 mins ago

सासनी में पत्रकार के निधन पर किया शोक व्यक्त

सासनी 10 सितम्बर । बुजुर्गों एवं कवियों की सामाजिक साहित्यिक संस्था साहित्यानंद की एक बैठक…

56 mins ago

दाऊजी मेले में कुशवाहा समाज के शिविर का हुआ उद्घाटन

हाथरस 10 सितम्बर । मेला श्री दाऊजी महाराज में श्री कुशवाह क्षत्रिय संघ के शिविर…

58 mins ago

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

हाथरस 10 सितम्बर । थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आत्महत्या के के लिए उकसाने के…

1 hour ago