हाथरस शहर

“एक शाम राधा कृष्ण के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राधा की चाहत है कृष्ण उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी कहती राधे कृष्ण राधे कृष्ण
हाथरस 13 सितम्बर। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन यूनिट 9 फेडरेशन 5 द्वारा ‘वृषभान दुलारी, श्याम प्यारी, श्रीजी राधारानी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर एक शाम राधा कृष्ण के नाम के कार्यक्रम का आयोजन एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में बहुत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या डॉ मीता कौशल एवं प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा यादव, सेंट्रल कमेटी मेंबर ब्रजमोहन शर्मा ,स्पेशल कमिटी मेंबर अशोक अग्रवाल गोरई वाले,वाइस प्रेसीडेंट गुंजन दीक्षित,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय,प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सोनल अग्रवाल ,फेडरेशन ऑफिसर द्वारा संयुक्त रूप से गणेश जी ,राधा रानी ,दाऊ बाबा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ वर्ग ,कनिष्ठ वर्ग की नृत्य प्रतियोगिताएं ,मटकी सज्जा प्रतियोगिता ,एवं वरिष्ठ वर्ग की गायन प्रतियोगिताएँ रखीं गई ।नन्हे बालकृष्ण एवं राधा रानी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो ब्रज क्षेत्र की देहरी हाथरस पर साक्षात नंदगाँव वरसाना उतर आया हो। गोपी रूप धारण किए ब्रजनार जब कृष्णा के साथ अटखेलियाँ खेल रहीं थीं ,वह अनुपम छटा देखने योग्य थी।प्रतियोगिताओं के पश्चात सभी आगंतुकों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ़ उठाया ।अंत में कार्यक्रम की संयोजिका गुंजन दीक्षित एवं सह संयोजिका द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया ।मटकी सज्जा में प्रथम मंजू लता वार्ष्णेय, द्वितीय रजनी आंधीबाल,तृतीय संगीता माहेश्वरी, चतुर्थ रुचि अग्रवाल एवं सांत्वना पुरस्कार चित्रा गोयल को‌ मिला।वरिष्ठ वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में प्रीति वार्ष्णेय और कृति वार्ष्णेय प्रथम ,रागिनी वार्ष्णेय द्वितीय ,गुंजन गर्ग एवं नेहा वर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।कनिष्ठ प्रतियोगिता में प्रथम परी ,प्रियांशी शर्मा द्वितीय ,आरव अग्रवाल एवं आरोही अग्रवाल तृतीय एवं अविका वार्ष्णेय चतुर्थ रहीं।वरिष्ठ गायन प्रतियोगिता में हेमलता वार्ष्णेय प्रथम ,सीमा शर्मा द्वितीय ,अनीता वार्ष्णेय तृतीय एवं मेघा वार्ष्णेय चतुर्थ रहीं।कार्यक्रम का सफल संचालन दीप्ति वार्ष्णेय ने किया ।कार्यक्रम में सेंट्रल कमेटी मेंबर ब्रजमोहन शर्मा ,स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक अग्रवाल गौरई वाले ,वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित ,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय ,प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सोनल अग्रवाल ,फेडरेशन ऑफिसर मदन मोहन वार्ष्णेय,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज की अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ,सचिव माधुरी वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय,जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली की अध्यक्ष मधु अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस पहल की अध्यक्ष रेखा बंसल ,सचिव सुमन लता अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल ,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस डायमंड की अध्यक्ष गीता वार्ष्णेय ,सचिव पूजा वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष रुचि अग्रवाल,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस रंगोली की अध्यक्ष चारू शर्मा ,कोषाध्यक्ष सोनिया शर्मा,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस के अध्यक्ष नवल किशोर वार्ष्णेय,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस हाईटेक के अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी एवं सैकड़ों की तादाद में सखियां एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Editor

Recent Posts

लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार आदि पदों में निकलीं भर्तियां, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

लखनऊ 13 सितंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के…

5 hours ago

आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया

हाथरस 13 सितम्बर । अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण एवं ओवर रेटिंग के…

5 hours ago

बरसात के कारण मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से महिला घायल

हाथरस 13 सितम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी निवासी प्रेमवती पत्नी छोटे…

5 hours ago

हाथरस में लगातार हुई बारिश के कारण मकान की दीवार गिरी

हाथरस 13 सितम्बर । लगातार हुई बारिश के कारण मकानों की दीवार आदि कमजोर हो…

5 hours ago

दाऊजी मेले के रिसीवर कैंप में पेंशनर्स सम्मेलन आयोजित

हाथरस 13 सितम्बर । आज दाऊजी मेले के रिसीवर कैंप में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन…

5 hours ago