हाथरस शहर

रिश्वत के मामले में जांच करने महिला अस्पताल पहुंचे एडीएम न्यायिक, आपरेशन से प्रसव के बदले चिकित्सक पर 13 हजार रुपये लेने का था आरोप

हाथरस 10 सितम्बर । सादाबाद की बिसावर निवासी ज्योति को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सिजेरियन आपरेशन के बाद उनके बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन इस खुशी के बीच परिवार को एक बड़ा
झटका तब लगा जब उन्होंने आरोप लगाया कि सिजेरियन आपरेशन के बदले अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने 13 हजार रुपये की मांग की। महिला चिकित्सक ने यह साफ कहा था कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो प्रसूतिका को आपरेशन के बजाय किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा। मजबूरी में स्वजन ने आशा कार्यकर्ता के माध्यम से पैसे देने पड़े। परिवार के लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में चिकित्सा कर्मी हर कदम पर रुपये की मांग करते हैं, जिससे इलाज करवाना बेहद मुश्किल हो गया है। स्वजन ने इस मामले की शिकायत डीएम आशीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों से की। आज मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच के लिए एडीएम न्यायिक एसएन शर्मा ने जांच के भेजा। महिला जिला अस्पताल के सीएमएस आफिस में करीब दो घंटे तक एडीएम मौजूद रहे। उन्होंने आशा कार्यकर्ता से लेकर अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किए। बाद में महिला चिकित्सक भी बयान दर्ज कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां अपने बयान दर्ज कराए। लगातार महिला जिला अस्पताल में रिश्वत को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना होगा कि इस मामले में जांच के बाद अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं। सीएमएस डा. पुष्प लता ने बताया कि रिश्वत के आरोप में जांच करने के लिए एडीएम आए थे। उन्हें शिकायत और अन्य जानकारी दे दी गई। जांच में कई के बयान दर्ज किए गए है। एडीएम न्यायिक एसएन शर्मा ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी गई है।

Editor

Recent Posts

श्री दाऊजी महाराज मेले में सविता समाज शिविर का हुआ उदघाटन

हाथरस 10 सितम्बर । मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित सविता समाज उत्थान समिति के तत्वावधान…

18 mins ago

सादाबाद : पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

सादाबाद 10 सितम्बर । स्थानीय कूपा गली स्थित रामश्री देवी कन्या इंटर कॉलेज में पांच…

27 mins ago

भाकियू के प्रदेश सचिव बने महाराज सिंह

सादाबाद 10 सितम्बर । भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सदस्यता…

28 mins ago

सादाबाद में प्रभारी मंत्री का जोशीला स्वागत

सादाबाद 10 सितम्बर । स्थानीय बायपास मार्ग स्थित एक संस्थान पर सोमवार की देर शाम…

29 mins ago