सादाबाद

सादाबाद : पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

सादाबाद 10 सितम्बर । स्थानीय कूपा गली स्थित रामश्री देवी कन्या इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया,जिसमे छात्राओं को तंबू निर्माण, गांठ लगाना की क्रियाकलापों के साथ आत्मरक्षा के गुर भी दिखाए गए।स्काउट गाइड शिक्षक रूपेश कुमार आईटी कॉर्डिनेटर हाथरस द्वारा रामश्री देवी कन्या इंटर कॉलेज में में पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के दौरान आत्मरक्षा के गुर छात्राओं का विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि यदि कभी विषम परिस्थिति आती हैं तो हमें अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए सामने वाले को उसको मुंहतोड़ जवाब देने का काम करना है। यदि आप लोगों के सामने कोई भी घटना घटित होती है तो उसे घटना में भी आगे बढ़कर काम करते हुए पीड़ित व्यक्ति का हौसला बढ़ाना है। समापन शिविर में छात्राओं को तंबू का निर्माण करना, रस्सी में गांठ लगाना, पहाड़ पर चढ़ना, बगैर माचिस आग जलाना,अचानक लगी आग को बुझाना आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। विद्यालय की निदेशक राघवेंद्र कुमार ने सभी छात्राओं को बताया कि स्काउट गाइड का मकसद विषम परिस्थिति में हमारी मजबूती द्वारा हमारे बौद्धिक तथा मानसिक विकास का प्रतीक है। बेशक हम शारीरिक रूप से मजबूत ना हो लेकिन मानसिक रूप से पूर्ण तया अपने सामने वाले को मजबूती दिखानी होगी तभी हम कामयाब हो सकते हैं। स्काउट गाइड शिविर समापन में मौके पर विद्यालय प्रबंधक महेंद्र पाल गौतम प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Editor

Recent Posts

श्री दाऊजी महाराज मेले में सविता समाज शिविर का हुआ उदघाटन

हाथरस 10 सितम्बर । मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित सविता समाज उत्थान समिति के तत्वावधान…

43 mins ago

भाकियू के प्रदेश सचिव बने महाराज सिंह

सादाबाद 10 सितम्बर । भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सदस्यता…

53 mins ago

सादाबाद में प्रभारी मंत्री का जोशीला स्वागत

सादाबाद 10 सितम्बर । स्थानीय बायपास मार्ग स्थित एक संस्थान पर सोमवार की देर शाम…

54 mins ago