सिकन्दराराऊ

आरएसएस कार्यकर्ताओं के नाम एससी-एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज होने पर आक्रोश, कोतवाली पहुंचे व्यापारी व भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ता

सिकंदराराऊ (हसायन) 05 सितंबर । कस्बा के नगला विजन मार्ग पर मंगलवार की शाम साढे छह बजे सेंटर संचालक पर किराए के रूपए के लेनदेन को लेकर हुई गाली गलौज मारपीट की घटना के मामले में कस्बा के स्थानीय राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुडे दो पदाधिकारी कार्यकर्ताओ के नाम दलित उत्पीडन एससीएसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत होने पर कस्बा के तमाम व्यापारी,अप्रशिक्षित स्तर के चिकित्सक के अलावा भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता भी एकजुट हो गए है।कस्बा के तमाम व्यापारियो में कस्बा झोलाछाप अप्रशिक्षित चिकित्सक भी आरएसएस कार्यकर्ताओ के नाम पर दर्ज हुए मुकद्दमा को बापिस कराए जाने की मांग करने के लिए कोतवाली पहुंचे।
कोतवाली में शाम को कस्बा के व्यापारियो के अलावा कस्बा के अप्रशिक्षित स्तर के झोलाछाप चिकित्सक भी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नगर सह कार्यवाहा, शारीरिक प्रमुख का बचाव कराए जाने के लिए पुलिस से मांग करने के लिए पहुंच गए।कस्बा के व्यापारी वर्ग ने कोतवाली में पहुंचकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा से मिलने की कोशिश की।मगर वह कोतवाली में व्यापारियो को नही मिले।तो उन्होने कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक दयानंद से कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के बारे में जानकारी की। तो उन्होने बताया कि साहब तो न्यायिक कार्य से कोर्ट गए हुए है।कोतवाली में व्यापारियो के पहुंचने के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक दयानंद ने कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा से फोन के माध्यम से बातचीत कर कस्बा के व्यापारियो के कोतवाली आने की जानकारी दी। तो कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने उपनिरीक्षक दयानंद से एक घंटा में कोतवाली में पहुंचने की बात कही। इस दौरान कस्बा के व्यापारी व अप्रशिक्षित स्तर के झोलाछाप चिकित्सक के अलावा अन्य लोग उपनिरीक्षक दयानंद से ही बातचीत कर थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा का इंतजार कर बिना मिले ही बापिस चले आए। कस्बा के व्यापारियो झोलाछाप अप्रशिक्षित स्तर के चिकित्सक के अलावा अन्य लोगो का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरदिलनगर नगला विजन मार्ग पर किराए के रूपए के लेनदेन को लेकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता नगर सह कार्यवाहा सभासद पति विनोद कुशवाहा पुत्र नाहर सिंह कुशवाहा के चाचा ज्ञान सिंह कुशवाहा से रवि कुमार की कहासुनी गाली गलौज मारपीट हुई थी।
उक्त घटना के वक्त राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नगर सह कार्यवाहा, शारीरिक प्रमुख सचिन कुमार का नाम पुलिस के द्वारा बिना जांच पडताल किए ही गाली गलौज मारपीट होने पर पीडित के कहने पर जाति सूचक शब्दो की बात की जानकारी देकर गलत तरीके से मुकद्दमा पंजीकृत करा दिया है।कस्बा के व्यापारियो का कहना है कि पुलिस के द्वारा बिना जांच पडताल करे ही मुकद्दमा पंजीकृत करा दिया है।उन्होने कहा कि वह इस संबंध में कोतवाली में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा से मिलने के लिए गए थे।कोतवाली में थानाध्यक्ष नही मिले तो वहा पर तैनात उपनिरीक्षक दयानंद ने बताया कि वह किसी कार्य से हाथरस न्यायालय के लिए गए है साहब एक घंटे में आ जाएगे।काफी देर इंतजार करने पर थानाध्यक्ष नही आए तो वह बापिस चले आए है।उन्होने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ताओ के खिलाफ लिखा गया दलित उत्पीडन एससीएसटी एक्ट का मुकददमा निरस्त नही किया गया तो वह उच्चाधिकारियो के पास शिकायत लेकर जाने के लिए मजबूर हो जाएगें।
Editor

Recent Posts

शहर से गाँव तक आफत ही आफत, घरों में घुसा पानी, मुख्य मार्ग से कटा गाँव का रास्ता

हाथरस 12 सितंबर । नगर पालिका हाथरस में गांव चिंतापुर आता है। ग्रामीणों के अनुसार…

18 hours ago

सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली चंदपा के मीतई के निकट रोडवेज बस की टक्कर लोडर…

19 hours ago

बारिश के कारण झुग्गी के ऊपर गिरी दीवार, मासूम बच्चों सहित मलबे के नीचे दबे दम्पती

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी निवासी चंदन पुत्र अमरचंद्र अपनी…

19 hours ago

सांड से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत, तामसी के निकट हुआ हादसा

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव तामसी निवासी 45 वर्षीय शिवदेव सिंह…

19 hours ago

हसायन : कूडा डालने जा रही किशोरी के ऊपर गिरी दीवार, घायल

सिकंदराराऊ (हसायन) 12 सितंबर । कई घंटे से हो रही बरसात के कारण सासनी विकासखंड क्षेत्र…

19 hours ago

ट्रक से नीचे गिरकर घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली सदर इलाके के गणेशगंज खातीखाना निवासी 55 वर्षीय राजकुमार ट्रक…

19 hours ago