सिकन्दराराऊ

हसायन में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

सिकंदराराऊ (हसायन) 05 सितंबर । विकासखंड हाथरस क्षेत्र की ग्राम पंचायत महौं में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस पर श्री संतोष कुमार हरभेजी चंदेल इंटर कालेज एसएसकेएचसीआईसी में शिक्षक शिक्षकाओं को सम्मानित किया।शिक्षक दिवस पर अध्यनरत छात्र छात्राओ के द्वारा देश के पूर्व शिक्षक राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्ण सर्वपल्ली के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया।छात्र छात्राओ के द्वारा सर्व प्रथम उनके छविचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन करते हुए केक काटकर डॉ.राधाकृष्ण सर्वपल्ली का जन्मदिवस मनाया।शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार चंदेल के द्वारा शिक्षक शिक्षकाओ को फूलमाला पगडी अंग वस्त्र पटका पहनाकर पौधारोपण करने के लिए पौधा भेंट कर सम्मानित किया।शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार चंदेल ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की सेवा सम्मान का कार्य करना देव तुल्य देव पूजा के समान कार्य है।उन्होने कहा कि आज के समय में शिक्षक ही वह दपर्ण है जो समाज के हर वर्ग के बच्चों को देश का कर्णधार भविष्य बनाने के लिए बिना किसी लालच लोभ के कम पारिश्रमिक पर शिक्षा की दीप प्रज्जवलित करने का कार्य करते है।उन्होने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार मय बना रहता है।स्वागत समारोह में उपप्रधानाचार्य गौरव कुमार,तेजवीर सिंह,संतोष कुमार चंदेल,प्रकाशवीर चंदेल,अजय कुमार,मुहम्मद फरीद,नीलू सिंह,शारदा देवी,संध्या सेंगर,अंकित कुमार,कमल किशोर,नाइसी,संध्या कुमारी,शिवकांत,रिंकू,डी.के.फूलमाला मौजूद रहे।
शिक्षक-शिक्षकाओ ने मनाया शिक्षक दिवस
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के जलेसर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत कैशोपुर स्थित अश्वनी मैमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस शिक्षक शिक्षकाओ के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया।शिक्षक दिवस पर देश के पूर्व शिक्षक राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्ण सर्वपल्ली के छविचित्र पर शिक्षक शिक्षकाओ छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया।शिक्षक दिवस पर उपप्रधानाचार्य आशुतोष चौहान के द्वारा शिक्षक शिक्षकाओ का सम्मान भी किया गया।उन्होने शिक्षक दिवस पर शिक्षक राष्ट्रपति रहे डॉ.राधाकृष्ण सर्वपल्ली के चरित्र का बखान कर उनके शिक्षक सरल स्वभाव चरित्र को लेकर छात्र छात्राओ को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर लखपति सिंह रावल,श्रीराम भारसे लाल,यतेन्द्र सिंह सेंगर,सतीश कुमार,अनिल कुमार,वर्षादेवी,मंजू देवी,शिखा सेंगर,वर्षा कुमारी,प्रिया तौमर,सोनम सैनी मौजूद रहे।
दिवगंत शिक्षक राष्ट्रपति का मनाया जन्मदिन
स्थानीय कस्बा के मोहल्ला जाटवान नई बस्ती स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर बगीची मार्ग स्थित सोनजग जीसीआई कम्प्यूटर सेंटर पर छात्र छात्राओ व सेंटर संचालक के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया।शिक्षक दिवस पर सेंटर संचालक रूपकिशोर तिवारी आरके तिवारी के अलावा अध्यनरत छात्र छात्राओ के द्वारा देश के पूर्व दिवंगत शिक्षक राष्ट्रपति रहे डॉ.राधाकृष्ण सर्वपल्लली का जन्मदिवस भी मनाया।डॉ.राधाकृष्ण सर्वपल्ली के जन्मदिन पर सेंटर संचालक व छात्र छात्राओ के द्वारा उनके छविचित्र पर माल्यापर्ण कर केक काटकर वितरण किया गया।छात्र छात्राओ के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक गुरू के प्रति नाटक मंचन भी किया गया।
Editor

Recent Posts

शहर से गाँव तक आफत ही आफत, घरों में घुसा पानी, मुख्य मार्ग से कटा गाँव का रास्ता

हाथरस 12 सितंबर । नगर पालिका हाथरस में गांव चिंतापुर आता है। ग्रामीणों के अनुसार…

19 hours ago

सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली चंदपा के मीतई के निकट रोडवेज बस की टक्कर लोडर…

20 hours ago

बारिश के कारण झुग्गी के ऊपर गिरी दीवार, मासूम बच्चों सहित मलबे के नीचे दबे दम्पती

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी निवासी चंदन पुत्र अमरचंद्र अपनी…

20 hours ago

सांड से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत, तामसी के निकट हुआ हादसा

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव तामसी निवासी 45 वर्षीय शिवदेव सिंह…

20 hours ago

हसायन : कूडा डालने जा रही किशोरी के ऊपर गिरी दीवार, घायल

सिकंदराराऊ (हसायन) 12 सितंबर । कई घंटे से हो रही बरसात के कारण सासनी विकासखंड क्षेत्र…

20 hours ago

ट्रक से नीचे गिरकर घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

हाथरस 12 सितंबर । कोतवाली सदर इलाके के गणेशगंज खातीखाना निवासी 55 वर्षीय राजकुमार ट्रक…

20 hours ago