आसपास

हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब पांच अक्टूबर को होगी वोटिंग, आठ अक्टूबर को आएंगे नतीजे

पंचकूला 31 अगस्त । हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हो गया है। जहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था। वहीं, अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। ज्ञात हो कि चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका थी। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। हरियाणा में चुनाव आयोग ने यह फैसला बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि आयोग ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। यही वजह है कि चुनाव की तारीख में बदलाव हुआ। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर, राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ था। चुनाव आयोग ने कहा कि पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवारों में अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में अपने वार्षिक उत्सव के लिए ‘आसोज’ के महीने में अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम जाने की परंपरा चलती आ रही है। आयोग ने कहा, इस वर्ष यह त्योहार 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे उन्हें अपना वोट देने का अधिकार नहीं मिलेगा।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने पत्र में दलील दी कि वोटिंग की तिथि से पहले और बाद में लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं, जिसके कारण लोग बाहर घूमने या टूर पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इससे वोट फीसदी में कमी भी आ सकती है। चुनाव की तिथि में बदलाव को लेकर 27 अगस्त को भारतीय निर्वाचन आयोग की बैठक भी हुई थी। लेकिन इस बाबत देर रात तक भी कोई फैसला नहीं लिया गया। जिसके बाद 28 तारीख को चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि वोटिंग एक अक्टूबर को ही होगी। लेकिन अब शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला बदलते हुए मतदान की तारीख और मतगणना में बदलाव कर दिया है।चुनाव की तारीख में बदलाव का समर्थन भाजपा के साथ हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टियां इनेलो और जजपा ने भी किया था। जजपा ने तर्क दिया कि एक अक्टूबर को चुनाव कराए गए तो वोटिंग प्रतिशत में गिरावट देखी जा सकती है। उस दौरान छुट्टियों के कारण लोग घूमने के लिए राज्य से बाहर जा सकते हैं। ज्ञात हो कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार तथा रविवार की छुट्टी है और एक अक्टूबर को चुनाव होना है, उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और तीन अक्टूबर को अग्रसेन जंयती व शारदीय नवरात्र की छुट्टी है। ऐसे में लोग लंबी छुट्टियां देखते हुए घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Editor

Recent Posts

सहकारी समिति कार्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर-बैटरी व दो एलईडी टीवी चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हाथरस 14 सितम्बर । मथुरा रोड स्थित गांव नगला नंदू में सहकारी समिति है। यहां…

4 hours ago

घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट, नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हाथरस 14 सितम्बर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी इसरायल पुत्र आमीन खां…

4 hours ago

गांव लुहेटा में मकान गिरने से आठ साल की बच्ची घायल

हाथरस 14 सितम्बर । बारिश के कारण मकानों की हालत खस्ता हो गई है। वहीं…

4 hours ago

तीन दिन से गायब बच्चे का नहीं लगा सुराग, लोगों ने किया कोतवाली का घेराव

हाथरस 14 सितम्बर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बेलनशाह कोठी निवासी दिलीप का 12…

4 hours ago

कार की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिस कर्मी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

हाथरस 14 सितम्बर । कोतवाली सहपऊ के कस्बा में यातायात पुलिस कर्मी अमित कुमार ड्यूटी…

4 hours ago

सादाबाद : गांव नगला बीरबल में हुई मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज

सादाबाद 14 सितम्बर । क्षेत्र के गांव नगला बीरबल निवासी दीपक कुमार ने कोतवाली में…

5 hours ago