हाथरस शहर

ब्रह्माकुमारीज संस्था में मनाई दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि, हिन्दू, मुस्लिम पंथ के प्रतिनिधियों ने की सहभागिता

हाथरस 25 अगस्त । सबके परमात्मा अलग-अलग हो सकते हैं। यह सच्चाई है कि सभी को एक दिन मरना है, सब मानेंगे। अब मरने के बाद की मान्यतायें जुदा हो सकती हैं। इसी तरह सफेद लिबास अच्छा है। दूसरे लिबास पर दाग धब्बे कम दिखेंगे, सफेद पर दूर से ही दिखाई देंगे। लेकिन सभी सफेद लिबास ही पहनें यह संभव नहीं हैं। विभिन्नता ही इस दुनिया की खूबसूरती है। इसे कायम रखें तो विष्वबन्धुत्व की भावना कायम रहेगी। दिवंगत आत्मा की खूबियों का वर्णन करने में समाज का हित है क्योंकि उससे गुणों की खुषबू फैलती है। उक्त विचार आल इण्डिया पयामे इंसानियम फोरम मौलाना मोहम्मद फुरकान नदवी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर ‘‘ विश्व बन्धुत्व दिवस’’ के अवसर पर व्यक्त किये।
इससे पूर्व सनातन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में पंडित बलराम दीक्षित ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्यनीय दादीजी के गुण इसलिए इतने अधिक हो गये क्यों कि वे परमपिता के साथ थीं जो सद् चित आनन्द हैं। जैसे नदियाँ सागर की ओर चलती हैं हमें भी उस सभी गुणों के सागर की ओर चलना चाहिए। द्वितीय प्रतिनिधि के रूप में इंजीनियर जय प्रकाश गौतम ने कहा कि अच्छे चरित्रवान सन्तजनों के साथ रहने से अच्छाईयाँ और चरित्र बढ़ता ही जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ज्योति से ज्योति जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो गीत की मधुर ध्वनि के मध्य दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत बैज और पीतवस्त्र पहनाकर किया गया।
डाॅ कपिल शर्मा ने कहा कि विश्व बन्धुत्व की भावना की विचारधारा अब वास्तविक रूप ले चुकी है। इसे हमने सम्मान, संवाद, सहयोग, षान्ति और समृद्धि के रूप में अपना लिया है। काव्यांजलि देते हुए बी.के. पूजा बहिन ने सुनाया ‘‘मंदिर मस्जिद गिरिजाघर सिक्खों का हो गुरूद्वारा, इस धरती का कण-कण हमको अपने प्राणों से प्यारा’’।
कार्यक्रम संयोजिका और ब्रह्माकुमारीज की आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने दादी प्रकाशमणी जी के साथ के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि दादीजी ने निमित्त, निर्मान और निर्मल वाणी को जीवन का अंग बनाकर संगठन को बुलंदियों तक पहुँचाया। बी.के. राकेश अग्रवाल ने भी दादी जी की विशेषताओं को सुनाया। संचालन बी.के. दिनेश भाई एवं प्रबन्धन बी.के. दुर्गेश बहिन, बी.के. पूजा बहिन, बी.के. वन्दना बहिन, लक्ष्मी बहिन ने किया। प्रातःकालीन सत्र में सभी ब्रह्मावत्सों द्वारा पुष्पांजलि दी गई।
कल श्रीकृश्णजन्माश्टमी के पावन अवसर पर चैतन्य बाल गोपाल श्री कृष्ण की झाँकियाँ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी स्थित केन्द्र पर सायंकाल सजाई जायेंगी। यह जानकारी बी.के. शान्ता बहिन ने दी।
Editor

Recent Posts

“एक शाम राधा कृष्ण के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राधा की चाहत है कृष्ण उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास…

9 hours ago

लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार आदि पदों में निकलीं भर्तियां, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

लखनऊ 13 सितंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के…

12 hours ago

आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया

हाथरस 13 सितम्बर । अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण एवं ओवर रेटिंग के…

12 hours ago

बरसात के कारण मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से महिला घायल

हाथरस 13 सितम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी निवासी प्रेमवती पत्नी छोटे…

12 hours ago

हाथरस में लगातार हुई बारिश के कारण मकान की दीवार गिरी

हाथरस 13 सितम्बर । लगातार हुई बारिश के कारण मकानों की दीवार आदि कमजोर हो…

12 hours ago