हाथरस शहर

दो साल में बनकर तैयार होगा अलीगढ़-आगरा फोर लेन हाईवे, हाईवे निर्माण के लिए फरवरी में जारी हो चुका है टेंडर, इन गांवों से होकर गुजरेगा

अलीगढ/हाथरस/आगरा 25 जुलाई । केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में अलीगढ़-आगरा हाईवे के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है। इससे अलीगढ़-आगरा के बीच प्रस्तावित फोरलेन हाईवे का निर्माण अब तेजी पकड़ेगा। 2385 करोड़ रुपये से बनने वाले 65 किमी लंबे इस हाईवे के लिए फरवरी में टेंडर हो गया था। मगर भूमि अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया होनी शेष है। अफसरों का दावा है कि अगर सब कुछ सही समय पर होता रहा दो साल के भीतर रफ्तार का यह प्रोजेक्ट तैयार कर लिया जाएगा। सरकार की मंशा आगरा एयरपोर्ट को अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ने के लिए नए हाईवे और इसके सहारे आर्थिक गलियारा विकसित करने की है। इसे अलीगढ़ शहर के बाहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) बाईपास से जोड़कर बनाया जाएगा और आगरा में खंदौली के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसलिए यह जेवर एयरपोर्ट का तीसरा विकल्प हाईवे भी अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर के लिए होगा। यमुना एक्सप्रेसवे के सहारे विकसित हो रहे जेवर एयरपोर्ट, अलीगढ़-पलवल मार्ग पर डिफेंस कॉरिडोर व अन्य उद्योगों के कारण अब संबंधित क्षेत्रों में भूमि नहीं बची है। साथ ही अलीगढ़-पलवल मार्ग पर यातायात का बोझ अधिक होने या आपात स्थिति के दौरान यह हाईवे आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे तक पहुंचने का विकल्प बनेगा, जो जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचाएगा। साथ में अलीगढ़-आगरा के मध्य 85 किमी लंबे दो-लेन हाईवे पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

इन गांव से होकर गुजरेगा हाईवे
अलीगढ़ जिले में कोल तहसील का हाजीपुर चौहटा, दयानतपुर रसीला, बढ़ौली फतेह खां, मनोहरपुर कायस्थ, मईनाथ, समस्तपुर कीरत, इगलास का पढ़ील, बैरमगढ़ी, तोछीगढ़, कनौरा, असरोई शामिल हैं। हाथरस जिले की सासनी तहसील के संदलपुर, नगला भीखा, अबूपुर, सिघर्र, देदामई, नहलोई, विघेपुर, जसराना, लढ़ौता, जिरोली, मोहरिया, नगला गढू, बसगोई, छोड़ा गड़उआ, हर्दपुर, गढ़ी नंदराम, हाथरस तहसील के बीछीया, मुंगसा, टुकसान, नगला मनी, बिसरांत, धतूरा खुर्द, नगला नंदराम, ककरावली, विशुनदास, केशरगढ़ी, मगंतई, दौलताबाद, रामगढ़, कोरना चमरुआ, बमनई, तिहाईया नगला कारवा, गदई, खजुरिया, लुहेटा खुर्द कला, सादाबाद तहसील के बिचपुरी, कजरोठी, मीरपुर, जगरार, अदालपुर,नौगवां, दगशाह, ताजपुर, कुम्हेरी, सरोठ, कुरसंडा, गौंचा, सिसता, नसीरपुर, कंजौली व आगरा जिले की एत्मादपुर तहसील के कंजौली, खंदौली कस्बा, पेंत खेरा, रामनगर खंदौली शामिल हैं।

अलीगढ़ जिले में 59.1623 हेक्टेयर भूमि का हुआ नोटिफिकेशन
संबंधित गांवों की भूमि से जुड़ा नक्शा और गाटा नंबरों का ब्योरा तैयार हो गया है। अलीगढ़ जनपद की कोल व इगलास तहसील में कुल 59.1623 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अब किसानों की संख्या संकलित की जा रही है। उसी अनुसार भूमि अध्याप्ति विभाग के जरिये अधिग्रहण कराया जाएगा। इस पूरे हाईवे में कुल एक रेलवे ब्रिज, तीन फ्लाईओवर व 55 अंडरपास बनने हैं।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद कुमार कौशिक ने बताया कि अलीगढ़-आगरा के बीच हाईवे निर्माण की प्रक्रिया जारी है। भूमि अधिग्रहण व बजट आवंटन का इंतजार है। बजट में अब कितना क्या प्रावधान हुआ है। यह अभी साफ होगा। काम बहुत जल्द शुरू होगा।
Editor

Recent Posts

“एक शाम राधा कृष्ण के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राधा की चाहत है कृष्ण उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास…

10 hours ago

लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार आदि पदों में निकलीं भर्तियां, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

लखनऊ 13 सितंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के…

12 hours ago

आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया

हाथरस 13 सितम्बर । अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण एवं ओवर रेटिंग के…

12 hours ago

बरसात के कारण मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से महिला घायल

हाथरस 13 सितम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी निवासी प्रेमवती पत्नी छोटे…

12 hours ago

हाथरस में लगातार हुई बारिश के कारण मकान की दीवार गिरी

हाथरस 13 सितम्बर । लगातार हुई बारिश के कारण मकानों की दीवार आदि कमजोर हो…

12 hours ago