हाथरस शहर

हाथरस सिटी स्टेशन से मथुरा के लिए दोपहर में नई ट्रैन चलाने की मांग, एस्केलेटर व लिफ्ट आदि सुविधाओं के लिए सौंपा ज्ञापन

हाथरस 20 जून । हाथरस सिटी स्टेशन (NER) के पूर्व रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य एवं हाथरस रेलवे कंज्यूमर्स कमेटी के संयोजक कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना एवं सौरभ वर्मा ने हाथरस, मथुरा एवं कासगंज की जनता के हित में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर में डीआरएम रेखा यादव को संबोधित एक ज्ञापन डीसीआई अजय कुमार चौधरी तथा मुख्य वाणिज्य अधीक्षक विनय सारस्वत के माध्यम से सौंपा।

ज्ञापन सौंपकर यह मांगे की –

  1. एक गाडी मथुरा जंक्शन से दोपहर 3 बजे चलवाई जाये। मथुरा जंक्शन से सुबह 11 बजकर 35 मिनट के बाद शाम 17 बजकर 45 मिनट तक हाथरस सिटी के लिए कोई भी दैनिक गाडी नही है। हाथरस सिटी से 12 बजकर 20 मिनट के बाद शाम 6 बजकर 55 मिनट तक मथुरा जंक्शन के लिए कोई भी दैनिक गाडी नही है। इसलिए बरेली से चलकर दोपहर 3 बजे हाथरस सिटी से मथुरा जंक्शन के लिए गाडी चलवायी जाये।
  2. सीनीयर सिटिजन व विकलांग यात्रीयो के लिए प्लेटफार्म नम्बर 1 से प्लेटफार्म 2 पर जाने के लिये एस्केलेटर व लिफ्ट जैसी सुविधा प्रदान करवाई जाये।
  3. टनकपुर से मथुरा के बीच चलने वाली गाडी को दैनिक चलाया जाये ।
  4. एक गाडी मथुरा जंक्शन से कानपुर के बीच दैनिक चलाई जिससे व्यापारी का लाभ हो सके।
  5. प्लेटफार्म नंबर दो पर एक भी पंखा नहीं है। शौचालय की सुविधा भी नहीं है। जनहित में तुरंत व्यवस्था की जाए।
  6. बरेली मथुरा हाथरस होकर झांसी लाइन यानी की सेंट्रल रेलवे से मुंबई के लिए गाड़ी चलाई जाए जो की अत्यंत ही जन उपयोगी सिद्ध होगा। इसके कारण पूरा मध्य भारत मथुरा हाथरस क्षेत्र से जुड़ जाएगा। इससे क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों को अत्यंत लाभ होगा।
  7. हाथरस जंक्शन और मेंडू के बीच का डेढ़ किलोमीटर का टुकड़ा जुड़वाया जाए।
  8. सिटी स्टेशन पर लगे ओवर हेड वाटर टैंक पर यह अंकित नहीं है कि इसकी सफाई कब हुई थी?

 

इस दौरान सुनील अग्रवाल, सौरभ शर्मा, आकाश वर्मा, रमेश वर्मा, गौतम वर्मा, कन्हैया वर्मा, राहुल वर्मा, आन्नद गोयल, सुनील बर्मन आदि मौजूद रहे।

Editor

Recent Posts

सहपऊ : कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान सरकारी चावल से भरा ट्रक पकड़ा

सादाबाद (सहपऊ) 16 सितंबर । रविवार देर रात कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान सादाबाद…

3 hours ago

सहपऊ : डीएपी खाद के ​लिए लगी किसानों की भीड़, छह सहकारी समितिओं पर आधार कार्ड से मिला खाद

सादाबाद (सहपऊ) 16 सितंबर । किसानों को आलू की बुबाई के लिए शासन ने सहकारी…

3 hours ago

सहपऊ : तेहरे भाई ने की मारपीट, कोतवाली में की ​शिकायत

सादाबाद (सहपऊ) 16 सितंबर । गांव भुकलारा निवासी सतेन्द्र कुमार ने कोतवाली में लि​​खित ​शिकायत…

3 hours ago

एक लाख रुपये नकद, बाइक और आभूषण देने के बाद भी अतिरिक्त दहेज़ की मांग, गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, बच्चे की मौत, रिपोर्ट दर्ज

हाथरस 16 सितंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव चिंतापुरबदन निवासी श्यामवीर सिंह ने…

4 hours ago

भाजपाइयों ने किया श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रघुराज सिंह का स्वागत

हाथरस 16 सितंबर । आज दाऊजी महाराज के मेले में हाथरस आगमन पर श्रम एवं…

4 hours ago

आबकारी टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया

हाथरस 16 सितंबर । अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण एवं ओवर रेटिंग के…

4 hours ago