अवशेष मानवतावादी का गीत – फिर भी ईश्वर के होने का होता है अहसास

ना तो कोई भी सबूत है
ना गवाह है पास।
फिर ईश्वर भी के होने का
होता है अहसास।।

तोड़ तोड़कर कण को हमने कण कण में तोड़ा।
फिर कण के टूटे कण कण को आपस में जोड़ा।।
तत्व तत्व में छिपे तत्व का सारा तत्व निकाला,
धरती क्या अम्बर तक हमने कुछ भी ना छोड़ा।।

ना ही उसका पता मिला कुछ
ना ही मिला निवास।
फिर भी ईश्वर के होने का
होता है अहसास।

यदि होता खुशबू जैसा तो सब लेते पहचान।
यदि प्रकाश जैसा होता तो फिर भी लेते जान।।
होता अगर वस्तु जैसा तो छू लेते, चख लेते,
यदि होता वह ध्वनि जैसा सुनते सबके कान।।

उसे जानने के सब के सब
असफल हुए प्रयास।
फिर भी ईश्वर के होने का
होता है अहसास।

सब ग्रन्थों का सार यही है ईश्वर एक विचार।
जिसका जैसा मन है वैसा कर लेता स्वीकार।।
जग का सृष्टा और नियंता आखिर कोई तो है,
जिसके ऊपर कभी किसी का नहीं चला अधिकार।।

कोई माने और किसी ने
कहा अंधविश्वास।
फिर भी ईश्वर के होने का
होता है अहसास।।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिहारा समाज ने शोभायात्रा निकालकर किया गणपति की विशाल मूर्ति का विसर्जन

हाथरस 17 सितंबर । स्थानीय सीयल पर गिहारा समाज द्वारा आज गणपति जी की विशाल…

11 mins ago

भगवान विश्वकर्मा ने मनुष्यों को वास्तुकला और यांत्रिकी के विज्ञान से अवगत कराया, सपा कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई

हाथरस 17 सितंबर । समाजवादी पार्टी हाथरस के जिला कार्यालय जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में…

44 mins ago

शिक्षक सम्मेलन की तैयारी हुई शुरू, दाऊजी महाराज मेले में 22 सितम्बर को होगा आयोजन

हाथरस 17 सितंबर ।  मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पांडाल में होना सुनिश्चित हुआ…

46 mins ago