Hamara Hathras

अचानक बिगड़ी तबीयत से युवक की मौत, पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध

हाथरस 25 अक्टूबर ।कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में देर रात एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र रमेशचंद्र की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पवन को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वे शव लेकर घर लौट आए। स्वास्थ्यकर्मियों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version