सादाबाद 25 जनवरी । बुधवार को क्षेत्र के गांव नारायणपुर बाद के अंबेडकर पार्क में सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने लगभग 6 दर्जन निराश्रित महिला एवं पुरुषों को शाल, कंबल वितरित किए। इस अवसर पर श्री सुमन ने कहा कि दुनिया में कोई संकट है तो वह हमारे संस्कारों का है। संचय की प्रवृत्ति ने हमारी मानवीय संवेदनाओं को समाप्त किया है। हमारी पुरानी एवं स्वस्थ परंपराएं पुनर्जीवित होनी चाहिए। आम आदमी के दुख एवं दर्द में शामिल होना हमें दिनचर्या का अंग बनाना होगा। इस दौरान ब्रजमोहन राही एडवोकेट, अवधेश बाबा, रामवीर सिंह, बालकिशन यादव एडवोकेट, कवि शिवकुमार दीपक, प्रधान प्रताप सिंह बघेल, गिरीश चंद, नरेंद्र सिंह जाटव, राधेश्याम, श्याम पूर्व प्रधान, वेदप्रकाश, महिपाल, ठाकुर विनोद, श्रीराम यादव, लाखन सिंह बघेल, गौरी शंकर बघेल, पुष्पेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, शंकर पाल आदि मौजूद रहे।