Hamara Hathras

हसायन : चोरी के मोबाइल की खरीद फरोख्त के प्रकरण में तीन युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

सिकंदराराऊ (हसायन) 02 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के मोहल्ला कछियान कलां से आज शाम को तीन युवकों को कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोबाइल की बिक्री किए जाने के प्रकरण के शक में हिरासत में ले लिया गया है।कस्बा व देहात क्षेत्र में बाहरी दूर दराज के शहरों से चोरी के मोबाइल बिक्री किए जाने का कारोबार चारों तरफ पैर पसार रहा है।एक पखवाडा पहले भी पन्द्रह अक्तूबर को बाहरी राज्य दिल्ली की पुलिस ने कस्बा के गडोला मार्ग से आसपास के गांवों के कुछ युवको को भी मोबाइल चोरी के खरीदने के शक में हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ की थी।रविवार को कोतवाली पुलिस ने भी मोबाइल चोरी के प्रकरण को लेकर चोरी के मोबाइल की खरीद फरोख्त किए जाने के प्रकरण में कस्बा के मोहल्ला कछियान कलां सहित अन्य जगहों से तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।मोबाइल चोरी के प्रकरण को लेकर चल रही चर्चाओ के संबंध में पूछताछ करने के उदेश्य से युवको को हिरासत में ले लिया गया है।युवकों के हिरासत में लिए जाने के बाद युवकों को छुडाए जाने के लिए कस्बा के तमाम लोग कोतवाली के बाहर इधर उधर घूमते हुए दिखाई दिए।कस्बा व देहात क्षेत्र में काफी समय से चोरी के मोबाइल की खरीद फरोख्त किए जाने का कारोबार चल रहा है।कई बार कोतवाली में बाहरी राज्य व प्रदेश के शहरों से भी कई बार माेबाइल चोरी की खरीद फरोख्त किए जाने के प्रकरण को लेकर पूर्व में समय समय पर भी दबिशें जाती रही है।इस संबध में कोतवाली प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम से युवकों को मोबाइल चोरी के प्रकरण में हिरासत में लिए जाने के बारे में जानकारी की गई।तो उन्होने बताया कि वह अभी कोतवाली से बाहर है तीन युवकों को किसी प्रकरण में ही शिकायत मिलने पर हिरासत में लिया होगा।
Exit mobile version