सिकंदराराऊ 02 नवंबर । अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास रविवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक की मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत घायल को उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे इलाज के लिए खुर्जा भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, खुर्जा निवासी रामकिशोर रविवार की सुबह मैनपुरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर खुर्जा लौट रहा था। जब वह अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतिभानपुर के पास पहुंचा, तभी सुबह लगभग छह बजे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रामकिशोर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल सहायता करते हुए घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रामकिशोर को बेहतर इलाज के लिए खुर्जा भेजा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
सिकंदराराऊ : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
