सादाबाद 30 मार्च । आज रात क्षेत्र के गांव समदपुर में युवक द्वारा गोली मारकर खुदकुशी किए जाने से सनसनी फैल गई। खुदकुशी के कारण के बारे में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भोला उर्फ मुलायम सिंह पुत्र बहोरन सिंह ने घर में खुद को तमंचे से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक द्वारा खुद को गोली मारे जाने के बाद परिजन आनन-फानन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुदकुशी के कारण के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। यह जरूर बताया जा रहा है 30 वर्षीय बोला निजी परेशानी के चलते बीते एक दो दिन से परेशान था।