सादाबाद 09 दिसम्बर ।आगरा रोड स्थित कुरसंडा मोड़ के पास एक लकड़ी की दुकान से अज्ञात चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान का खोखा काटकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ने सादाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
नगला मोहन कुरसंडा निवासी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लकड़ी की दुकान आगरा राजमार्ग पर कुरसंडा मोड़ के समीप है। 7 दिसंबर की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन, 8 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे उन्हें दुकान टूटी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर सत्येंद्र कुमार ने देखा कि दुकान के पिछले हिस्से को काटकर चोर अंदर घुसे थे। दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान गायब था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।











