
हाथरस 07 नवंबर | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव बिसरात निवासी अभिषेक और प्रेमप्रकाश बाइक पर सवार होकर हाथरस से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गांव टुकसान के पास रोड क्रॉस करते समय उनकी बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनके परिजन भी पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले गए।








