
हाथरस 07 नवंबर | कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला अशोका टॉकीज निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र धनीराम की रात करीब एक बजे अचानक हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर लेकर चले गए। युवक की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।








