
हाथरस 07 नवंबर | मुरसान क्षेत्र में मायके में रह रही एक विवाहिता ने अपनी ससुराल पक्ष पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल के लोगों से उसका लंबे समय से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर ससुराल पक्ष अलग-अलग हथकंडे अपनाता रहा है और इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति और अन्य ससुरालीजन नर्सिंग होम का संचालन करते हैं और कपटपूर्वक व बेईमानी से वहां अश्लील हरकतें कराकर महिलाओं के फोटो व वीडियो बनाते हैं, जिन्हें अपने पास सुरक्षित रखकर वायरल करने की धमकी देकर धन ऐंठने का काम किया जाता है। विवाहिता का आरोप है कि उसी तरह उसके साथ भी अश्लील हरकतें की गईं और उसके निजी अंगों के फोटो व वीडियो बना लिए गए, जिन्हें बाद में बदनाम करने के उद्देश्य से टेलीग्राम ऐप के माध्यम से वायरल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।








