
हाथरस 07 नवंबर | कन्या पाठशाला भुजपुरा नगर क्षेत्र अलीगढ़ के प्रधानाचार्य मुकेश वर्मा पुत्र मानसिंह वर्मा निवासी नई दुनिया अपार्टमेंट सासनी गेट अलीगढ़ पर विद्यालय की छात्राओं व छात्रों की यूनिफार्म आपूर्ति के नाम पर करीब 1.90 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। साकेत कॉलोनी निवासी पंकज कुमार गौतम ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा यूनिफार्म क्रय व आपूर्ति का आदेश दिया गया था, जिसके तहत विद्यालय में अध्ययनरत 318 बच्चों में 146 छात्र व 172 छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म वितरित करने के लिए कपड़े की सिलाई और आपूर्ति की गई। आरोप है कि प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार अच्छी गुणवत्ता का कपड़ा खरीदकर उत्तम श्रेणी की सिलाई कराई गई और यूनिफार्म उपलब्ध कराई गई, जिसमें दो-दो जोड़ी कपड़ों के लिए कुल 636 मीटर कपड़ा 115 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से 73,140 रुपये तथा शर्टिंग के लिए 954 मीटर कपड़ा 70 रुपये प्रति मीटर की दर से 56,780 रुपये सहित लगभग 1,98,000 रुपये का बिल प्रधानाचार्य को सौंपा गया। पीड़ित का आरोप है कि बिल के भुगतान को लेकर कई बार टालमटोल की गई और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं हुआ। 25 जनवरी 2025 को नोटिस देकर भुगतान की मांग की गई, जिसके बाद 21 अप्रैल 2025 को प्रधानाचार्य दो अन्य व्यक्तियों के साथ सप्लायर के घर पहुंचे, जहां भुगतान मांगने पर कथित रूप से पैसे देने से साफ इनकार करते हुए रुपये हड़पने की बात कही गई और मारपीट का भी आरोप लगाया गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।








