
हाथरस 07 नवंबर | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्नागढ़ी निवासी रूबी पुत्री बनवारी लाल की शादी करीब छह महीने पहले ललित पुत्र सूरज पाल निवासी अलगर्जी नगला के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक तो ससुराल पक्ष ने विवाहिता को ठीक से रखा, लेकिन बाद में दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का कहना है कि सास, ननद, देवर और पति उस पर दबाव बनाते थे कि वह अपनी मां का प्लॉट अपने नाम करा ले, तभी उसे ठीक से रखा जाएगा। आरोप है कि पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया है कि पति घर में राशन-पानी तक की व्यवस्था नहीं करता और किसी बात का विरोध करने पर मारपीट करते हुए दूसरी शादी करने की धमकी देता है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।








