
हाथरस 14 नवम्बर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला अईयापुर निवासी 26 वर्षीय शशी पत्नी लखमीचंद्र अपने डेढ़ साल के बेटे शिवांश को साथ छत पर बैठी हुई थी। इसी दौरान बच्चा खेलते हुए छत के किनारे पहुंच गया और छत से नीचे गिर गया। यह देख शशी के होश उड़ गए और अपने बेटे को बचाने के लिए उसने छत से नीचे छलांग लगा दी। जिससे मां बेटा बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोगों के होश उड़ गए। घायल मां व बच्चे को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर परिवार के लोग भी आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटे को रेफर कर दिया गया।














