
हाथरस 12 नवंबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक गांव निवासी किशोरी दवा लेने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों का आरोप है कि हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। वहीं शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती को पड़ोस में रहने वाला युवक अपने साथ ले गया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती, किशोरी सहित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।











