श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन
हाथरस 12 नवंबर । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में अंतर महाविद्यालयीय महिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उद्घाटन अवसर पर प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, निष्पक्षता और नेतृत्व क्षमता के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में सकारात्मक दृष्टिकोण और हार-जीत का संतुलित भाव विकसित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित रूप से खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रथम स्थान श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की टीम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ को मिला, जबकि तृतीय स्थान सरस्वती डिग्री कॉलेज, हाथरस की टीम ने हासिल किया। कार्यक्रम में निरीक्षणकर्ता के रूप में प्रो. स्वतेंद्र सिंह तथा चयनकर्ता के रूप में श्रीमती दीपिका चौधरी उपस्थित रहीं। सफल मंच संचालन श्रीमती अनामिका सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. बरखा भारद्वाज, श्रीमती अनामिका सिंह, डॉ. नेहा यादव, डॉ. प्रियंका सरोज, कु. रेशमा देवी, डॉ. वर्षिका गुप्ता तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री भूपेन्द्रलाल, श्री राकेश पुष्प एवं श्री रोहित का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।










