
हाथरस 04 नवंबर । आगरा रोड स्थित गिजरौली निवासी रूबी पत्नी नसीर मंगलवार सुबह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी। तभी वह बिजली के खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आ गईं। करंट लगने से वह झुलसकर बेहोश हो गईं। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी बाल-बाल बचे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर भीड़ लग गई। परिवार के सदस्य महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में बिजली के खंभों में अक्सर करंट आता है, इस बात की जानकारी विभाग को भी दे चुके हैं, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे हर वक्त खतरा बना रहता है।