Hamara Hathras

हाथरस में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दिल्ली का रहने वाला था युवक, परिवार में मातम

हाथरस 25 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बाला पट्टी में आज दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक 38 वर्षीय सोनू पुत्र रामस्वरूप मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला था और काफी समय से अपने परिवार के साथ बाला पट्टी में रह रहा था। वह सिलाई का काम करता था। सूचना के अनुसार, उसकी पत्नी और बच्चे इस समय अपनी ससुराल मुरसान के गांव सरकोरिया गए हुए थे, जिससे वह घर में अकेला था। मोहल्ले के कुछ लोगों ने घर से बदबू आने पर अंदर झांक कर देखा तो उन्हें सोनू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। सोनू ने अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गया है। पोस्टमार्टम हाउस पर भी मोहल्ले के लोग जमा होकर दुख व्यक्त कर रहे थे।

Exit mobile version