Hamara Hathras

उधारी के पैसे को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, गला दबाकर नाले में फेंका, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हाथरस 04 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी मुकेश कुमार का बेटा विवेक सोलंकी के साथ मारपीट करने का आरोप है। पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके बेटे के छह हजार रुपए आरोपी शौर्य निवासी गणपति नगर पर उधार थे। बार-बार मांगने पर भी रुपए वापस नहीं कर रहा था। करीब 15 दिन पहले बेटा अपने चचेरे भाई आशु को सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर घर आ रहा था। आरोप है कि तभी तालाब फाटक के पास शोर्य ने बाइक रुकवाकर रुपए मांगने पर बेटे धमकी दी। आरोप है कि दो नवंबर 2025 को विवेक अपनी बाइक से हाथरस जाने के लिये घर से निकला था, जब शाम को करीब 06 बजे इगलास अड्डा पत्थरवाली तिराहे पर पहुंचा तो आरोपी शोर्य ने उधार के रुपये मांगने की रंजिश में अपने साथी रुद पाठक व 05-06 अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटे पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि उसको गला दबाकर मरा हुआ समझकर गन्दे नाले में डालकर भाग गये। यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version