
हाथरस 04 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी नयानगला निवासी सागर पुत्र बच्चनलाल मजदूरी पर पुताई का काम करता है। वह साइकिल पर सवार हो बाजार से पुताई का सामान लेने के लिए आ रहा था। इसी दौरान रुहेरी के निकट बाइक सवार ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए।