हाथरस 02 नवंबर । श्री गोविंद भगवान मंदिर में आज भगवान सालिग्राम और तुलसी जी का दिव्य विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। विवाह से पूर्व हल्दी और मेहंदी की रस्में पूरी की गईं। इसके उपरांत मंगल फेरे कराए गए और भक्तों ने कन्यादान की पावन परंपरा में भागीदारी निभाई। पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन और शादी के शुभ गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था और आतिशबाजी का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर शैलेंद्र वार्ष्णेय यजमान बने। साथ ही महामंत्री रंजीत वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष योगेंद्र वार्ष्णेय, रमेश चंद्र वार्ष्णेय, लक्ष्मीकांत वार्ष्णेय, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, मनु आनंद वार्ष्णेय, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, आशुतोष वार्ष्णेय, तनु आनंद, कातिब मयंक, मोनू, दीपू, प्रियांक वार्ष्णेय, शिवम् वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, रानू वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, लब्बू सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
श्री गोविंद भगवान मंदिर में सालिग्राम-तुलसी विवाह उत्सव, भक्ति उल्लास में डूबे भक्त
