Hamara Hathras

बुखार से युवक की मौत, गांव में फैला बुखार का प्रकोप

हाथरस 02 नवंबर । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव लहरा में बुखार से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई। गांव में लगातार बढ़ रहे बुखार के मामलों से दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की अपील की है। जानकारी के अनुसार, लहरा निवासी राजीव कुमार को कुछ दिनों पूर्व बुखार आया था। स्वजनों ने उसका प्राथमिक उपचार एक निजी क्लिनिक से कराया। शनिवार की रात चिकित्सक ने कुछ जांचें लिखीं, जिनकी रिपोर्ट में प्लेटलेट्स की संख्या कम पाई गई। देर रात राजीव की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राजीव को मृत घोषित कर दिया। राजीव की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि गांव में इस समय बुखार का प्रकोप फैला हुआ है और कई लोग बीमार हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. राजीव राय ने बताया कि जो भी व्यक्ति बुखार से पीड़ित हैं, वे तुरंत जिला अस्पताल या निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि बुखार में लापरवाही न बरतें और चिकित्सक द्वारा बताई गई जांचों को अवश्य कराएं। बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

Exit mobile version