
हाथरस 02 नवंबर । थाना जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव धौरपुर के निकट सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, राजपुर गांव निवासी रामवीर सोमवार की सुबह अपनी बाइक से किसी कार्यवश निकला था। जब वह गांव धौरपुर के पास पहुंचा, तभी अचानक सड़क पर हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामवीर को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक रामवीर मजदूरी का कार्य करता था। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।