सिकंदराराऊ (हसायन) 02 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ कल देर रात्रि को दो पक्षों के बीच मदिरा के नशे में धुत होकर गाली गलौज मारपीट हो गई।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही पीडित पक्ष की लिखित सूचना के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया।आज पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई कर भारतीय न्याय संहिता के तहत शांति भंग की कार्रवाई की गई।कानऊ में शनिवार की देर रात्रि को मदिरा पान शराब के नशे में धुत घनश्याम पुत्र श्यामबाबू से गांव में ही दूसरे पक्ष के कुछ ग्रामीण लोगों के बीच किसी बात काे लेकर कहासुनी हो गई।कहासुनी होने के दौरान घनश्याम ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गालीगलौज मारपीट कर दी।पीडित पक्ष ने घनश्याम के खिलाफ डायल एक सौ बारह पुलिस से फोन शिकायत कर दी।पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव पहुंचकर घनश्याम को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पुलिस के सुपर्द कर दिया।पुलिस ने घनश्याम को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के बाद चालान कर दिया।
हसायन : युवक ने की गाली गलौज मारपीट,ग्रामीणों की शिकायत पर एक गिरफ्तार
