Hamara Hathras

हसायन : खेडा सुल्तानपुर में मृतक किसान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

सिकंदराराऊ (हसायन) 02 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव खेड़ा सुल्तानपुर में आज अपने कृषि भूमि खेत में रबी के सीजन में होने वाली गेंहू के उत्पादन के लिए कृषि कार्य कर रहे एक बत्तीस वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर व रूटावेटर के बीच में आने से मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण महिला पुरूषों की भीड एकत्रित हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही हसायन कोतवाली व सलेमपुर चौकी पर तैनात पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम का पंचायतनामा भरवाए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से गांव में शोक की लहर दौड गई।पूरे दिन गांव में शोक के चलते घरों में चूल्हे भी नही सुलग पाए।शाम को गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार के साथ कोहराम मच गया।लक्ष्मण सिंह निवासी खेडा सुल्तानपुर के दो पुत्र थे,जिनमे ज्येष्ठ पुत्र अमित कुमार लघु छोटा पुत्र विक्रम सिंह थे।लक्ष्मण सिंह का छोटा पुत्र विक्रम सिंह अपने खेत पर आज गांव के रामौतार पुत्र ओमवीर सिंह के ट्रैक्टर को लेकर खेत की जुताई व गेंहू के बीज की बुबाई का कार्य करते समय अचानक ट्रैक्टर व रूटावेटर से संदिग्ध परिस्थितियों में विक्रम सिंह की मौत हो जाने से गांव में हडकंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही जब विक्रम सिंह के परिजन घटना स्थल खेत पर पहुंचे।तो मृतक के शव को देखकर मौके पर ही करूण विलाप करना प्रारंभ कर दिया।मृतक विक्रम सिंह के परिजनों ने बताया कि  जब हम खेत पर पहुंचे तो रोटावेटर के अंदर फंसे युवक विक्रम को अंदर से बाहर निकला।घटना के बाद मृतक किसान के परिवार व गांव में शोक की लहर दौड गई।मृतक किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।मृतक किसान विक्रम सिंह की मौत के बाद चार मासूम बच्चे दो पुत्रियों राखी उम्र 8वर्ष,मोहिनी उम्र 6वर्ष,माधव उम्र 4 वर्ष, भानु उम्र 2 वर्ष है।दो पुत्रियां अपने पिता विक्रम सिंह के शव को देख देखकर करूण विलाप कर रही थी।जबकि दो मासूम पुत्र चार वर्षीय माधव व दो वर्षीय भानु को अपनी पिता विक्रम सिंह की मौत हो जाने के बारे में कोई ज्ञान ही नही होने पर घर पर आने वाले महिला पुरूषों की भीड को देख रहे थे।घटना के संबंध में ग्रामीण व परिजन तरह तरह के बयान देते हुए नजर आए।घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि खेत पर कार्य करते समय किसान की ट्रैक्टर व रूटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई।शव को पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव किसान के परिजनों को साैंप दिया गया है ।

Exit mobile version