Hamara Hathras

सादाबाद : बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला

सादाबाद 02 नवंबर । गांव दौहई के युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इसे पुलिस संदिग्ध मान रही है। यादवेंद्र उर्फ बंटी की रास्ते में जान लेने का प्रयास किया गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दौहई निवासी यादवेंद्र उर्फ बंटी पशुओं की दवा लेने बाइक से जा रहा था। रास्ते में तीन बाइक सवारों ने उसे लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने उसे जहर पिलाने और रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया। युवक की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पीड़ित यादवेंद्र का आरोप है कि पिछले दो-तीन दिनों से उसे और उसके भाई को मोबाइल पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। धमकी देने वाले ने 5 नवंबर तक जान से मारने की बात कही थी। बेहोशी की हालत में यादवेंद्र को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आया। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसकी गहनता से जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version