सादाबाद 02 नवंबर । एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के बिजलीघर मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम गोवर्धनधाम मंदिर में भक्तों ने 71 किलोग्राम का मावा केक काटकर यह उत्सव मनाया। इस दौरान पूरे नगर में आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। देवउठनी एकादशी पर मंदिर को आकर्षक विद्युत झालरों और साज-सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से देर रात तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु और श्याम प्रेमी दर्शन के लिए उमड़ पड़े। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर हाईवे तक का मार्ग भी रोशनी से जगमगा रहा था। मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सादाबाद के अलावा सहपऊ, बिसावर, मई, कुरसंडा, मुरसान, हाथरस, आगरा और अलीगढ़ जैसे कई स्थानों से भक्त दर्शन करने पहुंचे। शाम होते-होते श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई। इस दौरान “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” और “सादाबाद नरेश की जय” जैसे उद्घोषों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्याम प्रेमियों रजत अग्रवाल, पराग अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने मिलकर 71 किलोग्राम का मावा केक तैयार किया था। इसे ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ नगर से होते हुए खाटू श्याम जी मंदिर तक ले जाया गया। एमडी हॉस्पिटल के निदेशक धर्मेंद्र गौतम और मंदिर व्यवस्थापक खोनू अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने केक काटकर जन्मोत्सव में भाग लिया।
सादाबाद : केक काटकर मनाया खाटू श्याम का जन्मोत्सव
