सादाबाद 02 नवंबर । यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह घटना 15 अक्टूबर को क्षेत्र में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट कल यानि शनिवार को कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी मोहम्मद जफर कलीम सुभानी ने सादाबाद कोतवाली में यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके जीजा मोहम्मद फसीह अहमद (निवासी दिल्ली) अपनी कार से 15 अक्टूबर की सुबह करीब 4:20 बजे परिवार के साथ दिल्ली से सीतामढ़ी, बिहार जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी आयशा सुभान, बेटियां तेहरीम होदा (10) और तंजीम होदा (4), ससुर मोहम्मद मुर्तजा रजवी, सास असगरी बेगम और बड़े भाई अयाज अहमद सवार थे। जब उनकी कार माइल स्टोन 144 (सादाबाद कोतवाली क्षेत्र) पर पहुंची, तो अयाज अहमद को उल्टी आने लगी। इस पर मोहम्मद फसीह अहमद ने अपनी कार को सड़क किनारे रोका। तभी पीछे से आ रहे टैंकर के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइड में खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से मोहम्मद फसीह अहमद को गंभीर चोटें आईं। कार में सवार अन्य लोगों ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें यशवंत हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर आगरा में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसी दिन उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 21 अक्टूबर की रात को मोहम्मद फसीह अहमद की मृत्यु हो गई। उनका पोस्टमार्टम और पंचायतनामा दिल्ली में ही संपन्न हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर चालक मौके पर थोड़ी देर रुका और फिर टैंकर लेकर फरार हो गया।
सादाबाद : दुर्घटना में मौत, टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा
