Hamara Hathras

सादाबाद : स्वास्थ्य मेले में चार दर्जन लोगों का उपचार

सादाबाद 02 नवंबर । क्षेत्र के ऊंचागांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 48 मरीजों की जांच की गई। जांच के दौरान वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, जोड़ों के दर्द और चर्म रोग के अधिक मरीज सामने आए। चिकित्सक सुमित चौहान ने इन मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित कीं। चिकित्सक सुमित चौहान ने बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस मौसम में खान-पान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर फार्मासिस्ट राजीव गर्ग, वार्ड बॉय मनोज, विक्रम सिंह और रेनू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version