Hamara Hathras

सादाबाद : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल

सादाबाद 02 नवंबर । मथुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने गांव जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां घायल की पहचान कुरसंडा के भदूरी निवासी जमील खान पुत्र हरी सिंह के रूप में हुई। सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रभास उपाध्याय ने बताया कि घायल जमील खान के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।

Exit mobile version