सासनी 02 नवंबर । क्षेत्र के नगला पतुआ गांव में शनिवार को एक युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। जानकारी के अनुसार, विजयगढ़ रोड स्थित नगला पतुआ में लोक निर्माण विभाग का प्लांट संचालित है। वहीं पर गंगाराम पुत्र रेवतीलाल निवासी समामई कार्यरत हैं। दोपहर के समय अचानक जंगल की ओर से आए एक जंगली जानवर ने गंगाराम पर हमला कर दिया। हमले में वह लहूलुहान हो गया। साथ में काम कर रहे कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए डंडों से जानवर को खदेड़ा और घायल गंगाराम को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। चिकित्सकों के अनुसार, घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सासनी : जंगली जानवर के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल
