Hamara Hathras

दौज कराने आए युवक पर दबंगों का हमला, महिला भी हुई घायल

हाथरस 30 अक्टूबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां निवासी सुनीता देवी पत्नी गीतम सिंह भांजा आकाश पुत्र राम प्रसाद निवासी गांव धामिनी थाना जगींहाराबाद जनपद बुलन्दशहर बाइक से यहां दौज करवाने आया था। आरोप है कि गांव के ही बाबू, रवी व शुन्ना पुत्र क्षेत्रपाल सिंह व विक्रम पुत्र आशाराम उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने भांजे के साथ लात घूंसों व डण्डों से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। यहां पर बचाव में कई सुनता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version