Hamara Hathras

महिला डॉक्टर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

हाथरस 30 अक्टूबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बामौली निवासी डॉ दीप्ती शर्मा उर्फ अनुज उपाध्याय वृंदावन के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। आरोप है कि 27 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 8.30 डॉक्टर के मोबाइल फोन पर योगेश ठाकुर निवासी डीग मथुरा का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि योगेश के साथ ममता नाम की महिला भी फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे रही है। आरोप है कि यह दोनों आये दिन धमकी दे रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टर ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version