Hamara Hathras

जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, ट्रैक्टर चढ़ाने का भी आरोप, 13 नामजद और 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हाथरस 29 अक्टूबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला दया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 नामजद और 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और एक पक्ष द्वारा दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।
कोतवाली हाथरस गेट के एसआई राजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि नगला दया गांव में जमीन जोतने और कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने देखा कि प्रथम पक्ष से मुनेश पुत्र महादेव, महेंद्र पुत्र सुखराम निवासी नगला दया, रामवीर पुत्र रामजीलाल, टिंकू पुत्र रामवीर, शिवकुमार पुत्र करन सिंह, लवकुश पुत्र करन सिंह निवासी गोपालपुर और 5-6 अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। वहीं दूसरे पक्ष से कपिल पुत्र नीरज, नीरज पुत्र रमेश चंद्र, अंजलि पुत्री नीरज, राहुल पुत्र नीरज, मछला देवी पत्नी नीरज, प्रियंका पुत्री नीरज निवासी नगला दया और चंद्रपाल पुत्र सिद्धार्थ सिंह निवासी नगला बिसैया और 8-10 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। ये सभी एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे और लाठी-डंडों से हमला कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर अपने-अपने घरों को जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फिर से एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। झगड़े में दोनों पक्षों के कुछ पुरुष और महिलाएं घायल हुए हैं, जिन्हें जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

Exit mobile version