
हाथरस 28 अक्टूबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला बाला पट्टी में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गाड़ी का पूजन कर रहे परिवार पर पड़ोसियों ने मिलकर हमला कर दिया। पीड़ित सुभाष चंद्र पुत्र भीमसेन ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे परिवारजन अपनी गाड़ी का पूजन कर रहे थे। इसी दौरान सनी, संतोष, मनीष, गौरव, सोनू, दिलीप, गुड्डू उर्फ दौलतराम और विशाल उर्फ गुजर ने एक राय होकर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में कृष्णा और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर के बाहर खड़ी बाइक, अपाचे और ऑल्टो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सुभाष चंद्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।