Hamara Hathras

हाथरस गेट पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे सहित किया गिरफ्तार

हाथरस 28 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हाथरस गेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त जतिन पुत्र गिर्राज किशोर निवासी खंदारी गढ़ी, थाना हाथरस गेट को दयानतपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की है।

Exit mobile version