Hamara Hathras

सादाबाद : बारिश से फसलों को नुकसान

सादाबाद 30 अक्टूबर | क्षेत्र में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार कई घंटों तक हुई वर्षा से खेतों में पानी भर गया है, जिससे आलू की बुवाई रुक गई है। इसके साथ ही, हरी सब्जियों और खरीफ फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

जलभराव के कारण आलू की बुवाई कम से कम एक हफ्ते के लिए टल गई है। बाजरा, मक्का और धान जैसी कटी हुई खरीफ फसलें खेतों में गिरी पड़ी हैं, जिन्हें किसान उठा नहीं पाए थे। हरी सब्जियों की फसलें, जिनमें टमाटर, गोभी और मटर शामिल हैं, पानी में गलने लगी हैं। बिसावर, ऊंचागांव, सरौठ, गढ़ उमराव और अरोठा जैसे गांवों के खेतों में पानी भरने से आलू बोने की तैयारियां बाधित हुई हैं। किसानों का कहना है कि यदि अगले दो दिनों तक मौसम साफ नहीं होता है, तो आलू की बुवाई का पूरा सीजन प्रभावित हो सकता है।

Exit mobile version