सादाबाद 30 अक्टूबर | आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ और पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की रणनीति तय करने के लिए एस आर कॉम्प्लेक्स में एक बैठक हुई। नगर मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़ ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपनी-अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। इस बैठक में विधानसभा संयोजक व जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह आचार्य, चेयरमैन प्रतिनिधि राधा रमन अग्रवाल, महामंत्री चरन सिंह सागर, ओमवीर प्रधान, लक्ष्मण प्रधान, अरुण चौधरी, अंशुल शर्मा, चौधरी चंद्रवीर सिंह और फाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
सादाबाद : पटेल जयंती पर होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
