Hamara Hathras

हसायन : बरसात होने से मौसम हुआ सर्दीला 

सिकंदराराऊ (हसायन) 28 अक्टूबर । क्षेत्र में मौसम विभाग व मौसम अनुसंधान संस्थान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा मौसम परिवर्तन को लेकर किए गए पूर्वानुमान के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अचानक मौसम परिवर्तन हो जाने से  वातावरण में शरद ऋतु की सर्दी का असर होता दिखाई दिया।सोमवार को सुबह से ही मौसम परिवर्तन के हो जाने पर बूंदाबांदी के आसार दिखाई दिए।सोमवार से शुरू हुई बूंदाबांदी और हल्की बारिश के कारण वातावरण में ठंडक बढ़ गई है।जिससे किसानों के कार्य प्रभावित हुए हैं।यह परिवर्तन मौसम विभाग के शरद ऋतु के पूर्वानुमान के बाद आया है।मौसम में बदलाव के साथ ही शीतकालीन सर्दी का असर महसूस होने लगा है।लगातार हो रही बूंदाबांदी और हल्की बारिश के कारण लोगों ने अपने पहनावे में भी बदलाव किया है।सोमवार से दिन और रात में हुई रिमझिम बारिश और मंगलवार को चली ठंडी हवाओं ने वातावरण को सर्द बना दिया है। बरसात के कारण रबी की फसल की बुवाई का कार्य रुक गया है। इसके अलावा, खेतों में खड़ी पकी हुई धान की फसल की कटाई और गहाई का काम भी प्रभावित हुआ है।मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते सूर्य के दर्शन दुर्लभ हो गए।
Exit mobile version