Hamara Hathras

हसायन : गेंहू के बीज खरीदने के लिए उमड रही किसानों की भीड

सिकंदराराऊ (हसायन) 28 अक्टूबर । राजकीय बीज भंडार गृह पर रबी की गेहूं फसल के लिए बीज खरीदने को अन्नदाताओं की भीड़ उमड़ रही है।प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को बाजार दर से  पचास प्रतिशत छूट पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यह बीज राजकीय कृषि बीज भंडार गृह के गोदामों पर भेजा गया है।मंगलवार को सुबह से ही अन्नदाता गेहूं की विभिन्न किस्मों के बीज खरीदने गोदाम कार्यालय पहुंचे। गोदाम कार्यालय प्रभारी सत्यप्रकाश ने किसानों को खतौनी और आधार कार्ड जैसे आवश्यक प्रपत्र जमा करने के बाद प्रति बीघा आठ किलोग्राम की दर से बीज बेचा।इस दौरान कुछ किसानों को मौसम परिवर्तन के कारण पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने में समस्या आई। वहीं, कई किसानों को बीज खरीदने और छूट का लाभ लेने के लिए मौके पर ही अपना पंजीकरण भी कराना पड़ा।
Exit mobile version